¡Sorpréndeme!

PM Modi ने बताया, 'आने वाले दिनों में Jammu-Kashmir में कई projects पूरे होने वाले हैं'

2025-01-13 2 Dailymotion

सोनमर्ग, जम्मू-कश्मीर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांदरबल जिले में सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरा हमेशा से एक मंत्र रहता है जिसका प्रारंभ हम करेंगे, उसका उद्घाटन भी हम करेंगे। इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं। आने वाले दिनों में रेल और रोड कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं। अब तो कश्मीर वादी रेल से भी जुड़ने वाली है। मैं देख रहा हूं कि इसको लेकर भी यहां जबरदस्त खुशी का माहौल है।

#JammuandKashmir #Sonmargtunnel #Sonmarg'sconnectivity #wingstotourism #Sonmargtourism #Jammu #PrimeMinister #PMNarendraModi #Ganderbaldistrict #KashmirValley #railandroadprojects #Tourism #Srinagar #SonamargTunnel