¡Sorpréndeme!

CGPSC Scam : सीबीआई ने सीजीपीएससी घोटाले में पूर्व चेयरमैन के बेटे और भतीजे सहित 5 को किया गिरफ्तार

2025-01-12 72 Dailymotion

CGPSC Scam : सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में जेल भेजे गए पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल, कारोबारी श्रवण गोयल के बेटे शशांक और बहू भूमिका को 12 जनवरी को गिरफ्तार किया। इन तीनों को रायपुर के अवकाशकालीन न्यायाधीश कीर्ति कुजूर की अदालत (Court) में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि इस मामले में दो दिनों में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई (CBI) ने सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष सोनवानी के बेटे नीतेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को 11 जनवरी को गिरफ्तार किया था। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि सीजीपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच जारी है। हमारी सरकार ने युवाओं के साथ न्याय और ईमानदारी का वादा निभाया है।