¡Sorpréndeme!

Atul Subhash और पुनीत की खुदकुशी के बाद पुरुषों के अधिकारों को लेकर उठे सवाल

2025-01-13 4 Dailymotion

हाल ही में दिल्ली में 39 वर्षीय रेस्टोरेंट कारोबारी पुनीत खुराना ने खुदकुशी कर ली थी। इससे पहले बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी थी। पुनीत खुराना ने भी खुदकुशी से पहले अतुल की तरह ही एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया और सुसाइड नोट छोड़ा है। एक घंटे के वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता द्वारा किए गए हैरेसमेंट का पूरा कच्चा चिट्ठा विस्तार से बताया है। पुनीत और मनिका के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था, बावजूद इसके पत्नी की ओर से लाखों रुपये की डिमांड की जा रही थी।

#Atulsubhashsuicidecase #punitkhuranasuicide #menrights #Bengaluru #aiengineer #abhasingh #senioradvocate