¡Sorpréndeme!

Watch Video: देवीकोट, देवा व रामदेवरा को मिली नई एएलएस 108 एंबुलेंस

2025-01-12 141 Dailymotion

राज्य स्तर से जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीकोट देवा व रामदेवरा को नई एएलएस 108 एंबुलेंस की सौगात मिली है। गौरतलब है कि अब तक जिले में 16 बेसिक लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस, 6 एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस, 13 एंबुलेंस- 104 तथा 10 ममता एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय स्वास्थ्य भवन परिसर से रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीकोट, देवा व रामदेवरा के लिए प्राप्त 108 एंबुलेंसों को जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।