¡Sorpréndeme!

Rail Coach Restaurant Prayagraj: Mahakumbh में ट्रेन का डिब्बा बना रेस्‍टोरेंट, भोजन और सेल्फी

2025-01-12 63 Dailymotion

Mahakumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान विश्व भर से लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं प्रयागराज (Prayagraj Junction) जंक्शन में भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं...यहां ट्रेन की शक्ल में एक रेस्टोरेंट सभी को लुभा रहा है और यहां पहुंचने वाले लोग 'रेल कोच रेस्टोरेंट' में जाकर खाने पीने का लुत्फ उठा रहे हैं...वनइंडिया की टीम ने भी इस खास रेस्टोरेंट का जायजा लिया.और रेस्टोरेंट से खास बातचीत की..जिन्होंने बताया कि कैसे ट्रेन के एक कोच को रेस्टोरेंट की शक्ल दी गई.

#Mahakumbh #RailCoachRestaurantPrayagraj #Mahakumbh2025