¡Sorpréndeme!

खेतों में ओलो की चादर, फसलें हुई जमींदोज

2025-01-12 13 Dailymotion

खींवसर (नागौर). शनिवार को दिनभर चटक धूप खिली और किसान अपने खेतों में सार सम्भाल में लगे थे और उन्हें नहीं पता कि उनके दिनरात मेहनत के बाद तैयार की गई फसलें चंद मिनटों में धूल-धूसरित हो जाएगी। शनिवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों को तबाह कर दिया। दिन में धूप खिलने के साथ शाम को मौसम ने पलटा खाया और गांव में बारिश के साथ आधा दर्जन गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई।