दिल्ली: बिजवासन विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र सहरावत ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा वार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनाव के दौरान लोगों को गले लगाते हैं लेकिन जब कोरोना जैसा मुद्दा आता है तो वह दिल्ली में इलाज के लिए 500 रुपये खर्च करने वालों की आलोचना करते हैं। वह ग्रामीण लोगों का भी अपमान करते हैं और अब जाट आरक्षण के लिए पत्र लिख रहे हैं। उन्हें यह नहीं पता कि शीला दीक्षित कैबिनेट ने दस साल पहले ही अहीर और गुज्जर जैसे पिछड़े समुदायों के लिए ऐसी सिफारिशों पर काम किया था।
#aap #aamaadmiparty #arvindkejriwal #delhielection #delhi #congress #vidhansabha #assemblyelection #reservation