¡Sorpréndeme!

Varanasi में Chinese Manjha पर Ban के बावजूद खौफ में जी रहे लोग

2025-01-11 4 Dailymotion

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी में चाइनीज मांझे का डर व्याप्त है। नागरिक गर्दन में मफलर बांधकर चल रहे हैं और लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। चाइनीज मांझे की वजह से वाराणसी में अब तक दो मौतें हो चुकी हैं और दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रशासन ने चाइनीज मंझे की खरीद-फरोख्त पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। साथ ही मांझे से किसी के घायल या मौत होने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद नागरिकों के बीच खौफ बना हुआ है।

#ChineseManjhaBan #SafetyInVaranasi #BanChineseManjha #VaranasiNews #PublicSafety