¡Sorpréndeme!

Shah Rukh Khan का Aura और Aamir Khan की Simplicity पर जब फिदा हो गए थे Makarand Deshpande

2025-01-10 9 Dailymotion

अभिनेता मकरंद देशपांडे का शुमार सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में होता है। मकरंद ने अपनी शुरूआत आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक से की थी, तो वहीं शाहरुख खान के साथ सर्कस के जमाने से जुड़े रहे हैं। दोनों सितारों को मकरंद ने काफी करीब से देखा है। लहरें से खास बातचीत में एक बार मकरंद देशपांडे ने बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार्स के व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की थी। तो चलिए देखते हैं लहरें के इस लेटेस्ट पॉडकास्ट में अभिनेता मकरंद देशपांडे का इंटरव्यू। #makaranddeshpande #shahrukhkhan #aamirkhan