अमेरिका में इन दिनों H-1B वीजा विवाद चल रहा है। इसमें उद्योगपति एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वीजा के पक्ष में हैं तो उन्हीं की पार्टी का एक धड़ा इसके खिलाफ है। ट्रंप भी अपने पिछले कार्यकाल में इस वीजा के खिलाफ में कई बार बोल चुके हैं। ऐसे में एक भारतीय मूल के व्यक्ति का ट्रंप प्रशासन में उच्च पद पर नियुक्ति , जो कि H-1B वीजा समर्थक है रिपब्लिकन पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है जिसकी वजह से पूरा विवाद उपजा है। ऐसे में जब ट्रंप 20 जनवरी को जब शपथ लेंगे तो उनका रुख ही इस वीजा की दशा और दिशा तय करेगा ।
#h1bvisa #trump #elonmusk #usa #republican #indian #itsector