दिल्ली: एनडीए में दरार और आप पार्टी को समर्थन दिए जाने के बारे में नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि इन सभी पार्टियों और इनका समर्थन करने वालों का दिल्ली में कोई अस्तित्व नहीं है। महाराष्ट्र और हरियाणा में इन्होंने मिलकर चुनाव लड़ा और हार गए। पूरी दिल्ली की जनता जान चुकी है कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया और अपना शीश महल बनाया। लेकिन बीजेपी दिल्ली को अच्छी दिल्ली बनाने का काम करेगी। बीजेपी दिल्ली को पल्यूशन मुक्त करेगी, यमुना मैया को साफ करेगी और युवाओं को रोजगार देगी।
#delhi #delhielection #vidhansabha #arvindkejriwal #aap #electioncommission #sheeshmahal #bjp #congress #pwd