¡Sorpréndeme!

Rajasthan Weather : जयपुर में आज सवेरे धूप ​खिली, लेकिन गलन बरकरार

2025-01-09 134 Dailymotion

सर्दी के तेवर अभी राजधानी जयपुर में तीखे बने हुए है। अभी गुलाबी नगर जयपुर में हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर चल रहा है। आज सवेरे जयपुर में धूप ​खिली, लेकिन गलन बरकरार होने से सर्दी से धूजणी छूटती दिखाई दी। वहीं प्रदेश के पूर्वी, शेखावाटी अंचल व सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सर्दी व कोहरे के तीखे तेवर बरकरार हैं।