मुंबई/महाराष्ट्र: एनसीपी नेता और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने पुलिस पर बिल्डर्स को बचाने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल की है। जीशान ने कहा कि उन्हें चार्जशीट की कॉपी अब तक नहीं मिली है और इसके लिए कोर्ट में आवेदन करेंगे। उन्होंने पूछा कि क्या अनमोल बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि किसी बिल्डर का इस हत्या में हाथ नहीं है? जीशान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिल्डर्स से पूछताछ नहीं की और जांच में कई अनदेखी की। उन्होंने कहा, अगर पुलिस ने मेरे पिता की सुरक्षा बढ़ाई होती, तो यह हत्या टल सकती थी। उन्होंने ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने और न्याय के लिए कोर्ट जाने की बात कही। उनका दावा है कि उनका परिवार गरीबों की मदद करता था जो बिल्डर्स को अच्छा नहीं लगता था। उन्होंने कहा, जब तक चार्जशीट पूरी तरह नहीं पढ़ेंगे, तब तक पुलिस की जांच पर संतोष व्यक्त करना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने पुलिस और इंटेलिजेंस की विफलता की ओर इशारा करते हुए इसे गंभीरता से लेने की मांग की।
#BabaSiddiqueMurderCase #ZeeshanSiddique #JusticeForBabaSiddique #MumbaiCrimeBranch