¡Sorpréndeme!

Mahant Ravindra Puri ने Maha Kumbh क्षेत्र में HMPV Virus को लेकर बरती जा रही सतर्कता की दी जानकारी

2025-01-08 4 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : एचएमपीवी वायरस को लेकर दुनिया भर में दहशत का माहौल है। भारत में भी इस वायरस के मामले सामने आने के बाद से लोग डरे हुए हैं। कोरोना का दौर याद आने लगा है। प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ पर इसके संभावित असर से सभी चिंता में हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, "हम सभी साधु-संतों और श्रद्धालुओं से कहना चाहेंगे कि जिसको भी खांसी-जुकाम होगा, उसे हमें अपने कैंप से दूर अलग तंबू में रखना पड़ेगा। उसका इलाज करना होगा। हमें याद है 2020-21 में जब कोरोना भारत में आया था, हमने अपनों को खोया है। किसी का इकलौता बेटा, किसी की मां तो किसी के पिता चले गए। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है, हमें जागरूक होना पड़ेगा और देखना पड़ेगा कि यह बीमारी हम पर हावी न हो...।"

#HMPV #Prayagraj #UP #MahantRavindraPuri #MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025