शहर के हर हिस्से और सड़क पर गाडि़यां, जायरीन की भीड़ में गुजरना हुआ मुहाल
अजमेर.
स्मार्ट सिटी अजमेर में मंगलवार को ख्वाजा साहब के 813वें उर्स में छठी की रस्म में करीब एक लाख जायरीन उमड़े। वहीं उर्स में वीआईपी चादर और मूवमेंट से भी शहर के रास्ते बाधित रहे। शहर यातायात पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेडिंग कर और पुलिसकर्मी तैनात करके रास्ते रोके। जिससे शहर के लोग दिनभर सड़क, चौराहे और एलिवेटेड रोड से रास्ते तलाशते रहे।
मंगलवार सुबह ख्वाजा साहब के उर्स में छठी की रस्म में बड़ी संख्या में जायरीन उमड़े। हालांकि जायरीन के दरगाह पहुंचने का सिलसिला सोमवार रात से ही शुरू हो गया था। सुबह तक करीब एक लाख जायरीन दरगाह क्षेत्र में पहुंच गए। ऐसे में दरगाह क्षेत्र के अलावा जयपुर रोड, सावित्री चौराहा, बजरंगगढ़, फव्वारा सर्किल, आगरा गेट, स्टेशन रोड, क्लॉक टावर थाना क्षेत्र जायरीन की भीड़ से अटे रहे। कचहरी रोड, बस स्टैण्ड, एलिवेटेड रोड, सावित्री चौराहा, गौरव पथ लिंक रोड पर वाहनों का जाम लग गया।