¡Sorpréndeme!

अजमेर की सरजमीं पर कदम रखते ही आंखें छलछलाईं विशेष ट्रेन से रात तीन बजे आए पाकिस्तानी जायरीन

2025-01-07 4 Dailymotion

अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स में शामिल होने के लिए 91 सदस्यीय पाकिस्तानी जायरीन का जत्था सोमवार देर रात करीब तीन बजे अमृतसर-दिल्ली ट्रेन से अजमेर पहुंचा। 89 जायरीन और दूतावास के दो अधिकारियों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच तीन रोडवेज बसों से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंचाया गया। पाक जत्था दिल्ली से विशेष ट्रेन से रात 2.58 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचा। टीम लीडर मोहम्मद तैयब की अगुवाई में करीब 3.16 बजे जायरीन को ट्रेन से उतारा गया। इस दौरान कई पाकिस्तानियों ने हाथ उठकर दुआएं मांगी। एडीए के उपायुक्त भरतराज गुर्जर, सीआईडी के एडिशनल एसपी राजेश मीणा, उप अधीक्षक रेलवे रामावतार चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।