¡Sorpréndeme!

Manoj Tiwari ने CM Atishi के आवास वाले आरोप पर किया पलटवार

2025-01-07 23 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा अपने सरकारी आवास को खाली करवाने के आरोपों को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि वैसे तो आतिशी जी को चुनाव के समय 10 साल की अपनी अचीवमेंट बतानी चाहिए लेकिन वह सारी दिल्ली के दुख और आपदा को छुपाना चाहती हैं। शीशमहल की चर्चा कर रही हैं उसमें भी आपको बता दूं कि आतिशी जी को पहले ही वो घर आवंटित हो चुका है। एक डेढ़ महीने से वह गई नहीं क्योंकि जाने से पहले 10 दिन के लिए घर सरकार को हैंडओवर करना पड़ेगा। वह हैंडओवर नहीं करना चाहती इसलिए पीडब्ल्यूडी ने शायद उनका घर का आवंटन रद्द किया है। अभी भी समय है वो घर आप सरकार को सुपुर्द कर दो अगर कानूनन वो आपको मिलना होगा तो मिलेगा नहीं मिलना होगा तो नहीं मिलेगा क्योंकि उस पर केस चल रहा है।

#Delhiassemblyelection #ArvindKejriwal #sheeshmahal #aamaadmiparty #atishi #manojtiwari #bjp