दिल्ली : चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटों की गिनती में गड़बड़ी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "आरोप लगते हैं कि डाले गए वोट और उनकी गिनती में मिसमैच हो गया। जब चुनाव का समय होता है, एक छोटी सी खबर आ जाती है जो लोगों को भ्रमित करती है। अगर कोई मशीन ऑन नहीं हुई या मॉक पोल का डाटा नहीं हटाया गया, 10.5 लाख में से दो-चार जगह ऐसा हो सकता है, उस मशीन को एक तरफ रख लिया जाता है। जब मतगणना पूरी हो जाती है, तब अगर जीत का अंतर उस मशीन से कम है तो वीवीपैट स्लिप की गिनती की जाती है। अन्यथा उसे किनारे कर दिया जाता है और वोटों की गिनती में उतनी ही कमी आती है, लेकिन चुनाव परिणाम पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि जीत का अंतर बहुत अधिक होता है...।"
#EVM #CECRajivKumar #ChiefElectionCommissioner #RajivKumar #DelhiElection2025 #DelhiAssemblyElection2025