¡Sorpréndeme!

सांसद Tariq Anwar ने BPSC छात्र आंदोलन और Prashant Kishor की गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

2025-01-07 6 Dailymotion

दिल्ली: बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जो स्वयं आंदोलन की उपज है, वही छात्रों का दमन करे ये सही नहीं है, नीतीश जी को छात्रों से बात करनी चाहिए थी न कि उन पर लाठीचार्ज करना था। जस्टिन ट्रूडो के कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने पर कहा कि मेरे ख्याल से भारत सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है, भारत के प्रति उनका रवैया अच्छा नहीं था। अरविंद केजरीवाल की अपनी, सीएम आतिशी की गिरफ्तारी से जुड़ी आशंका पर कहा कि ये संभावना होती है बीजेपी जब कमजोर होती है तो सरकारी मशीनरी का प्रयोग करके विपक्ष को कमजोर करना चाहती है।

#bpscprotest #tariqanwar #prashantkishor #nitishkumar #justintrudeau #bjp #arvindkejriwal