दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सोमवार को तिलक नगर में एक कार्यक्रम में 1984 के सिख दंगा पीड़ित परिवारों के 57 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए। साथ ही उपराज्यपाल ने इस कॉलोनी का नाम बदलकर माता गुजरी देवी कॉलोनी रख दिया। उपराज्यपाल ने कहा कि 40 साल पहले के जो जख्म हैं उन्हें भरा तो नहीं जा सकता लेकिन मरहम बनकर काम जरूर आ सकते हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि अगर यह बात मुझे पहले पता चल जाती तो इस काम में देरी नहीं होती, रेवेन्यू विभाग को निर्देशित कर जल्द से जल्द कैंप लगाकर इस काम को पूरा किया जाएगा। 89 लोगों की लिस्ट बनाकर देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब 55 साल के व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी गई। 57 लोगों को अभी और नौकरी दी जाएगी, कुल 88 लोगों को नौकरी दी जाएगी। अभी 300 लोगों के नाम का वेरिफिकेशन चल रहा है।
#delhi #sikhriots #appointmentletter #delhilg #vksaxena #sikhriotsvictim #bjpmp #kamaljeetsehrawat #matagujridevicolony