¡Sorpréndeme!

Women Empowerment में Co-operatives और NABARD का अद्भुत योगदान

2025-01-04 5 Dailymotion

जम्मू, जम्मू-कश्मीर: सहारा जागृति फल एवं सब्जी सहकारी समिति की सदस्य सिमरन ने नाबार्ड योजना के प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने करीब 1.5 लाख महिलाएं हमारे साथ विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं जिसमें हल्दी उगाने से लेकर उसकी पैकिंग और प्रोडक्ट बनाना शामिल है। सरकार ने इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिलाओं के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन नहीं थे लेकिन नाबार्ड के माध्यम से उन्हें जाइंट लाएबिलिटी ग्रुप के तहत धन मुहैया कराया गया। इस धन से वे ये प्रोडक्ट बनाने में सक्षम हुईं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को ऐसी योजनाएं प्रदान करने के लिए धन्यवाद देती हूं।

#WomenEmpowerment #NABARD #SelfReliantIndia #HaldiProduction #RuralDevelopment