दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली को 4500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को स्वाभिमान अपार्टमेंट में अपने पक्के घर की चाबी भी सौंपी। जिन लाभार्थियों को पीएम मोदी ने अपने घर की चाबी सौंपी उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंच पर बुलाकर घर दिया, यह गौरव की बात है हमारे लिए सम्मान की बात है। इससे पहले हम लोगों के लिए किसी ने इतना नहीं सोचा था हमारे जीवन में इससे काफी बदलाव आएगा इसके साथ ही लोगों ने बताया कि पहले हम लोग झुग्गियों में नरक की जिंदगी जी रहे थे जहां न साफ पानी था, ना समय पर बिजली आती थी, बिल्कुल गंदा इलाका था, गंदगी का अंबार था। अब हम लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।
#pmnarendramodi #pmmodi #swabhimanapartment #centralgovernmentschemebeneficiary #delhinews