¡Sorpréndeme!

महिलाओं द्वारा पुरुषों के खिलाफ कानून के Misuse पर बोलीं Dr Deepti Puranik

2025-01-03 21 Dailymotion

मुंबई: महिलाओं द्वारा दहेज और घरेलू हिंसा जैसे कानूनों का दुरुपयोग किए जाने के सवाल पर मनोविज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ दीप्ति पुराणिक ने कहा कि ऐसे मामलों में काफी लोग असहाय महसूस करते हैं। लोग मेंटल इलनेस को हल्के में लेते हैं जो बाद में काफी खतरनाक साबित होता है। लड़कों को आमतौर पर रोने से भी रोका जाता है जिसके चलते वे अपना दुख किसी के साथ शेयर नही कर पाते हैं वहीं कानून में ऐसे मामलों में पुरुषों के संरक्षण के लिए प्रावधान होने के सवाल पर डॉ दीप्ति पुराणिक ने कहा कि समाज में जो भी प्रावधान हैं उन्हे जेंडर न्यूट्रल होना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

#atulsubhashsuicide #punitkhurana #mensuicidecases #crimenews #DeeptiPuranik