मुंबई: एनसीपी (एसपी) के वरिष्ठ नेता माजिद मेमन ने स्विट्जरलैंड में बुर्का बैन किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्विट्जरलैंड एक छोटा देश है जिसकी आबादी भारत के मुकाबले नगण्य है। इसकी तुलना भारत के किसी राज्य से भी नहीं की जा सकती और वहां मुस्लिम आबादी भी बहुत कम है। स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए उनके प्रशासन ने एक नया निर्देश जारी किया है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का न पहनें। अब यह कितना व्यावहारिक या सही है, यह तब तय होगा जब इसे लागू किया जाएगा। वहीं असदुद्दीन ओवैसी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल अधिनियम, 1991 को लागू करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर एनसीपी (सपा) नेता माजिद मेमन ने कहा कि यह 1947 के बाद मौजूद धार्मिक स्थलों के संरक्षण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कानूनी मुद्दा है। इसका एकमात्र अपवाद बाबरी मस्जिद थी। इसके मद्देनजर, ओवैसी साहब ने सुप्रीम कोर्ट से मौजूदा कानूनों और पिछली परिस्थितियों को लागू करने की याद दिलाने के लिए संपर्क किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल की स्थिति में बदलाव न हो। मेरा मानना है कि यह एक सराहनीय कदम है, और सुप्रीम कोर्ट इस मामले को बहुत गंभीरता से लेगा।
#Majeedmemon #ncpsp #Switzerland #burqaban #placesofworshipact #supremecourt #manmohansingh