¡Sorpréndeme!

CG News : बोरवेल से पानी की जगह निकल रही गैस, लोगों में कौतूहल

2024-12-31 40 Dailymotion

CG News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक की ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी में एक ग्रामीण के खेत में कराए गए बोरवेल से पानी की बजाय गैस निकल रही है। इस वजह से आग भभक गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीण अचंभित हैं। बोरवेल से आग निकलने का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। भू-गर्भ विशेषज्ञ के अनुसार यह कोल ब्लॉक क्षेत्र है। संभावना है कि बोरवेल से मिथेन नेचुरल गैस निकल रही हो, जिसके कारण आग की लपटें भभक गई।