लखनऊ: मुख्यमंत्री के आवास के नीचे शिवलिंग वाले अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि सनातनियों का अपमान नहीं करना चाहिए। सपा के महाकुंभ निमंत्रण पर बयान पर कहा, सपा को हर चीज का विरोध करने की आदत हो गई है। सीएम योगी का उद्देश्य है कि यह धार्मिक महाकुंभ समूचे देश को एकजुट कर भाईचारे का परिचय दे। बुलडोजर न्याय पर कहा गया कि लोकतंत्र में सभी को जीने का अधिकार है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने साढ़े सात सालों में कानून व्यवस्था को सुधारने में कड़ी मेहनत की है और अडिग परिश्रम से काम किया है। मौलाना द्वारा नए साल पर जारी किए गए फतवे पर कहा, लेकिन नए साल में सब लोग खुशी मनाते हैं और ऐसे फतवों का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नीतीश राने के बयान पर कहा, महाराष्ट्र के मंत्री का बयान मैंने नहीं सुना लेकिन एक बात जरूर कहेंगे कि देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री को सजग रहना चाहिए।
#ShivlingControversy #AkhileshYadavStatement #YogiAdityanathLeadership #KumbhMahakumbh