दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने गुरुद्वारे के ग्रंथियों और पुजारियों को 18000 रुपए महीने देने की घोषणा की है। इस पर बीजेपी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि बहुत देर कर दी हुजूर आते आते। 10 साल बाद मंदिर के पुजारी नजर आ रहे हैं केवल मौलवी और इमाम कई साल पहले आपको याद आ गए थे यह सब एक राजनीतिक स्टंट है। केजरीवाल दिल्ली की जनता को शायद मूर्ख समझते हैं लेकिन दिल्ली की जनता जाग गई है। मुख्यमंत्री आवास जिसको अब बीजेपी शीश महल कहती है उस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर हमारी सरकार दिल्ली में आती है तो हम शीश महल को भ्रष्टाचारी संग्रहालय बनाएंगे। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बाद तकरीबन 4 लाख वोटों की बढ़ोतरी हुई है इस पर चंदोलिया ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में 14 लाख फर्जी वोट पड़े थे हम उस पर ध्यान नहीं दे पाए थे। चुनाव आयोग अपना काम करता है।
#yogendrachandolia #bjp #aamaadmiparty #arvindkejriwal #delhielection #sheeshmahal