¡Sorpréndeme!

Republic Day Parade में Karnataka की झांकी में दिखेगा Brahma Jinalaya

2024-12-30 20 Dailymotion

26 जनवरी पर निकलने वाली परेड में राज्यों की झांकियां बेहद आकर्षक तरीके से सजाई जाती हैं। ये झांकियां उस राज्य की सांस्कृतिक धरोहर की झलक पूरी दुनिया के सामने पेश करती हैं। 26 जनवरी 2025 को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। ऐसे में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड में इस बार कर्नाटक राज्य की झांकी के लिए जैन मंदिर ब्रह्मा जिनालय को चुना गया है। गडग जिले की ऐतिहासिक धरोहर लक्कुंडी में विभिन्न मूर्तियों और वास्तुकला वाले मंदिर हैं, जिन्होंने मूर्तिकला कौशल के मामले में अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक छाप छोड़ी है। इन्हीं में शामिल ब्रह्मा जिनालय मंदिर 11वीं शताब्दी से मौजूद है। इसमें एक गर्भगृह, अंतराल, गुधमंतप, अग्रमंतप और एक तलविन्यास के साथ ही पूर्व की ओर एक काले पत्थर का मंदिर है।

#26january #republicdayparade #kartavyapath #karnataka #gadag #lakkundi #brahmajinalaya #karnatakatableau