कच्छ: गुजरात के कच्छ में रण उत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था। उसके बाद यहां पर सैलानियों की बाढ़ सी आ गई है। कच्छ के रण उत्सव में पिछले तीन-चार दिनों में यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ी है। देश के कोने-कोने से रण उत्सव में लोग पहुंच रहे हैं और सफेद रंग के नमक का लुत्फ उठा रहे हैं। रण उत्सव के लिए प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। कच्छ में भुज से वोल्वो बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं टेंट सिटी में भी यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूरे देश के कोने-कोने से लोग इस रण उत्सव में घूमने पहुंच रहे हैं।
#kutch #rannofkutch #kutchrannutsav #rannutsav #bhuj #gujarat #pmnarendramodi #tourism