दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राहुल गांधी के वियतनाम जाने पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि किस तरीके से राहुल गांधी पाखंड के शिकार हैं यह इसका प्रमाण है जब पूरा देश डॉक्टर मनमोहन सिंह के देह त्याग पर राष्ट्रीय शोक मना रहा है तब राहुल गांधी जी सुना है वियतनाम में नव वर्ष की खुशियां मनाने गए हैं। इससे बड़ा पाखंड क्या हो सकता है, राष्ट्रीय स्मारक की राजनीति तो करते हैं लेकिन डॉक्टर मनमोहन सिंह की अस्थियां चुनने का जब समय आता है तब कांग्रेसी गायब हो जाते हैं। वहीं ममता बनर्जी को लेकर कहा कि संदेशखाली की बलात्कार पीड़ित महिलाओं को जब आवश्यकता थी तब उन्होंने निकृष्ट राजनीति की तब बलात्कार को अंजाम देने वाले के साथ शहजादे जैसा व्यवहार किया आज वह लगभग साल भर के बाद संदेश खाली जाने का समय निकाल पाई हैं। वहीं अखिलेश यादव के सीएम आवास में शिवलिंग वाले बयान पर कहा कि अगर उनको शिवलिंग से इतना प्रेम हो गया है अचानक मौलाना अखिलेश यादव सनातनी हो गए हैं तो अदालत में जाएं एक आर्डर लेकर आ जाएं कि यहां शिवलिंग दबा हुआ है।
#PremShukla #bjp #Manmohansingh #rahulgandhi #mamatabanerjee #AkhileshYadav