¡Sorpréndeme!

सिल्वर जुबली एलुमिनाई मीट: एलुमिनाई बोले: बदल गया कोटा, संवर गई गलियां, ये चौड़े रास्ते

2024-12-30 100 Dailymotion

कोटा शहर ने बीते वर्षों में जो बदलाव देखा है, उसने यहां लौटे इंजीनियरिंग कॉलेज के 1999 बैच के एलुमिनाई को आश्चर्यचकित कर दिया। तीन दिवसीय सिल्वर जुबली एलुमिनाई मीट का समापन रविवार को जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में हुआ।