¡Sorpréndeme!

MP के Neemuch में बंशीलाल को हार्ट अटैक आने पर आयुष्मान योजना से मिला जीवनदान

2024-12-29 9 Dailymotion

नीमच: कोरोना काल के बाद आर्थिक परेशानियों के दौर में नीमच जिले के नयागांव नगर के रहने वाले किसान और फूलों का व्यापार करने वाले बंशीलाल माली को हार्ट अटैक आ गया। परिवार के मुखिया के साथ अचानक हुई इस घटना ने बंशीलाल व उसके पूरे परिवार को संकट में डाल दिया। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना से बंशीलाल का इलाज करवाया गया। लाभार्थी बंशीलाल ने बताया कि जब मुझे हार्ट अटैक आया तो परिवार के लोग मुझे नजदीकी अस्पताल ले गए जिसके बाद पता चला कि मेरे हृदय की एक नस में ब्लॉकेज है। जिसका तुरंत ऑपरेशन करवाने को कहा गया। इसका खर्च 2.5 से 3 लाख बताया गया। मेरे रिश्तेदारों और परिवारजनों ने मुझे गुजरात के अहमदाबाद के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया और वहां आयुष्मान कार्ड से मेरा निःशुल्क उपचार हुआ। सात दिनों तक अस्पताल में रहने और दवाइयों के साथ भी पूरी तरह मुफ्त में हुआ।

#Ayushmanyojana #coronavirus #heartattack #pmjanarogyayojana #Ahmedabad #neemuch #mpnews