¡Sorpréndeme!

Sandeep Dikshit ने पूछा, Kejriwal बताएं, जो Punjab में नही हुआ वो दिल्ली में कैसे होगा?

2024-12-28 3 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एलजी वीके सक्सेना द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पर कहा कि आप वाले 'महिला सम्मान योजना' के लिए पंजीकरण के नाम पर दिल्ली निवासियों के व्यक्तिगत विवरण एकत्र कर रहे हैं। आप ने वादा किया था कि वे हर महीने 2100 रुपये देंगे और हर पार्टी को ऐसे वादे करने का अधिकार है। कांग्रेस भी ऐसा ही वादा करेगी और बीजेपी ने भी ऐसा किया है। हालांकि, हम आप पार्टी से पूछ रहे हैं कि ढाई से तीन साल पहले आपने पंजाब में भी ऐसा ही वादा किया था और आप वहां चुनाव जीते थे। लेकिन आज तक पंजाब में किसी भी महिला को एक रुपया नहीं दिया।

#DelhiPolitics #SandeepDikshit #AAPVsCongress #LGAllegations #MahilaSammanYojana