¡Sorpréndeme!

Doda में heavy snowfall से सड़कें हुई बंद, लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील

2024-12-28 5 Dailymotion

डोडा, जम्मू और कश्मीर: डोडा के मैकेनिकल विभाग ने लिंक सड़कों और राजमार्गों से बर्फ हटाने के लिए सड़कों पर जेसीबी तैनात की हैं। भारी बर्फबारी के कारण डोडा भद्रवाह पठानकोट हाईवे को बंद कर दिया गया है । डोडा डीसी हरविंदर सिंह ने बताया, "अगर मैं कहूं तो यह बहुत ही सुखद स्थिति है। लंबे समय के बाद बर्फबारी और बारिश हुई है, जिससे पूरे जिले में खुशी और जश्न का माहौल है। सड़कों पर बर्फ पड़ी है इसलिए उन्हें साफ करना का काम किया जा रहा है। और लोगों से अपील की गई है कि इस खराब मौसम में यात्रा न करें और कंट्रोल रूम से संपर्क करें।"

#Doda #snow #heavysnowfall #JammuandKashmir #Pathankothighway #JCBs #DCDodaHarvinderSingh #Pathankot