भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सुंदरलाल पटवा और कुशाभाऊ ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के लिए जो भूमिका अदा की वो वाकई में अद्भुत है। अपने जीते जी कांग्रेस पार्टी के तमाम अत्याचारों और उनके षड्यंत्रों के बावजूद भी पूरे प्रदेश में आपने जिस तरह से विविधता वाले प्रदेश में दो दलीय शासन पद्धति स्थापित की है आज हम लोग जो भी है स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा जी और कुशाभाऊ ठाकरे जी का ही योगदान है। पटवा जी और ठाकरे जी हमेशा यही संदेश देते रहे कि हमारे बाद भी पार्टी बहुत ताकत से आगे बढ़े। वहीं मनमोहन सिंह को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारे बीच मनमोहन सिंह जी ऐसे राजनेता के रूप में पहचाने जाते हैं जो बहुत एकेडमिक आदमी हैं। उनकी अपनी कठिनाइयों के बावजूद भी, कांग्रेस पार्टी के तमाम पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी मनमोहन सिंह जी ने अपनी कुशलता के साथ देश के लिए जो काम किया वह अद्वितीय है।
#manmohansinghdemise #manmohansingh #cmmohanyadav #congress #bhopal #mpnews