अहमदाबाद: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान योजना देश के करोड़ों गरीबों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई है। वडोदरा के रहने वाले नरेश सोनी ब्लड कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें पिछले साल कैंसर का पता चला था। नरेश बताते हैं कि जब मुझे ब्लड कैंसर का पता चला तो हमारे पैरों तले जमीन ही खिसक गई थी। इसके बाद आयुष्मान कार्ड हमारे जीवन का सहारा बना, पिछले साल सितंबर से हम लोग आयुष्मान कार्ड से इलाज करा रहे हैं। मेरा बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना है अब स्वास्थ्य में लगातार सुधार है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। हमारा एक भी पैसा नहीं लगा पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में हो रहा है।
#pmjayyojanan #ayushmanyojana #ahmdedabad #civilhospital #gujarat #centralgovernmentscheme