पटना, बिहार : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों का प्रदर्शन नौवें दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में चर्चित शिक्षक गुरु रहमान भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि री-एग्जाम के अलावा छात्रों की कोई दूसरी मांग नहीं है। सभी छात्र और शिक्षक एक हो गए हैं। उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का भी विरोध किया और कहा कि पुलिस ने जिस तरीके से लड़कियों को पीटा है, वह गलत है और उसकी जांच होनी चाहिए।
#BPSCPrelims #BPSCStudentsProtest #BPSCAspirantsProtest #BPSCCCEPrelims2024 #GuruRehman #Patna #Bihar