गोरेगांव (महाराष्ट्र) – महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वीर बाल दिवस के मौके पर गोरेगांव के गुरुद्वारे में अरदास की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरुजी के दोनों पुत्र गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों पुत्रों की शहादत को याद करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने फैसला किया कि आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में हम सभी लोग याद करेंगे। हम सभी लोग उस इतिहास को जानते हैं कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अपना पूरा परिवार देश पर वार दिया। मैं ऐसा मानता हूं की हजारों वर्षों तक हम लोग उनसे प्रेरणा पाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस के अवसर पर आदरणीय गुरु गोविंद सिंह जी और उनके पूरे परिवार को मैं नमन करता हूं।
#DEVENDRAFADNAVIS #GURUGOVINDSINGH #VEERBALDIWAS #MAHARASHTRA