¡Sorpréndeme!

BJP को जहां-जहां सेवा करने का मौका मिला, हमने सारे Record तोड़कर काम किए : PM Modi

2024-12-25 4 Dailymotion

खजुराहो, एमपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। उन्होंने खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, "विद्वान, लिखा-पढ़ी और विश्लेषण करने में माहिर लोगों से मैं आग्रह करूंगा कि आजादी के 75 साल हो चुके हैं तो एक बार मूल्यांकन किया जाए। विकास, जनहित, सुशासन के मापदंड निकाले जाएं और फिर हिसाब लगाया जाए कि कांग्रेस सरकारें जहां होती हैं, वहां क्या काम होता है, क्या परिणाम होता है? जहां वामपंथियों-कम्युनिस्टों ने सरकार चलाई, वहां क्या हुआ? जहां परिवारवादी पार्टियों ने सरकार चलाई, वहां क्या हुआ? जहां मिली-जुली सरकारें चलीं, वहां क्या हुआ? जहां-जहां बीजेपी को सरकार चलाने का मौका मिला, वहां क्या हुआ? मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि देश में जब-जब बीजेपी को जहां-जहां सेवा करने का अवसर मिला है, हमने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनहित, जनकल्याण और विकास के कामों में सफलता पाई है...।"

#NarendraModi #PMModi #MP #Khajuraho #PMModiKhajurahoVisit #PMModiMPVisit #BJP #Congress