म चल रहा है। डोडा के एसीडी मनोज कुमार ने बताया कि डोडा के लिए 30404 मकान आवंटित हुए थे जिसमें से करीब 26 हजार पूरी तरह से तैयार किए जा चुके हैं। बाकि के 4404 मकानों में कई लोग डिफाल्टर भी हैं जिन्होंने योजना की राशि तो ली लेकिन मकान नहीं बनवाया तो ऐसे लोगों से हम राशि की रिकवरी के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ा चुके हैं। वहीं इस योजना के लाभार्थी जोगिंदर प्रकाश ने कहा कि इस योजना से हमें बहुत फायदा हुआ। इस योजना से हमें छत नसीब हुई है। इसके लिए हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं।
#JAMMUKASHMIR #DODA #PMAY