¡Sorpréndeme!

“ नंदोत्सव ” - नंद महल में लाला का जन्म एवं बधाई उत्सव - ब्रह्मा जी और शिव जी का नंदगाँव में आगमन

2024-12-25 3 Dailymotion

इस अद्भुत कथा में प्रमानंद जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद नंद महल में मनाए गए आनंदमय उत्सव का वर्णन किया है। "नंदोत्सव" के इस पर्व में बधाई गीतों की गूँज, ब्रह्मा जी और शिव जी के आगमन की महिमा, और नंदगाँव के पावन क्षणों का वर्णन आपके मन को भक्ति और आनंद से भर देगा।

यह कथा न केवल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का ज्ञान कराती है, बल्कि हमारे जीवन में धर्म, प्रेम और आनंद का महत्व भी सिखाती है। इसे सुनें और अपने प्रियजनों के साथ इस आध्यात्मिक अनुभूति को साझा करें।

#नंदोत्सव #श्रीकृष्ण #प्रमानंदजीमहाराज #भगवतकथा