दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान अंबेडकर के मुद्दे को लेकर संसद में मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने समय पर बाबा साहेब अम्बेडकर के सम्मान में कोई काम नहीं किया है, चाहे वह उनकी जन्मभूमि हो कर्मभूमि हो कहीं पर भी कोई बेहतरी कांग्रेस के समय में नहीं हुई और आज वही कांग्रेस हारते हारते परेशान हो चुकी है इसीलिए बाबा साहेब पे कुछ भी झूठ बोले जा रही है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर धामी ने कहा कि जुलाई में यह जो नए 3 कानून आए उसके ऊपर चर्चा करने के लिए हम गृह मंत्री से मिले। कैसे उनका प्रयोग करना है उसके बारे में बात हुई। आने वाले समय में नागरिकों को इसका बेहतर फल मिलेगा। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर धामी ने कहा कि देश के विकास के लिए यह नया बिल सकारात्मक रहेगा। इससे समय और खर्च दोनों में ही बेहतर परिणाम मिलेगा। प्रशासन भी ठीक से चलेगी।
#cmpushkarsinghdhami #uttarakhand #ambedkar #congress #onenationoneelection #amitshah