¡Sorpréndeme!

Ghaziabad के Rajnagar में Waste to Wonder Park बना आकर्षण का केंद्र

2024-12-24 15 Dailymotion

गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम ने वेस्ट से बेस्ट की मुहिम चलाई हुई है। मुहिम के तहत नगर निगम की टीम वेस्ट मेटेरियल से पार्कों का कायाकल्प कर रही है। नगर निगम की टीम ने राजनगर सेक्टर 14 में एनजीओ की मदद से वेस्ट का प्रयोग करते हुए पार्क का कायाकल्प किया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद के 5 जोन में फर्स्ट फेस के तहत एक-एक पार्क का कायाकल्प किया जा रहा है, जल्द ही सेकंड फेस भी शुरू होगा। उन्होंने गाजियाबाद के लोगों से पार्कों को साफ सुथरा रखने की अपील भी की है। वहीं एनजीओ चलाने वाली नमिता गौर ने बताया कि वेस्ट चीजों से पार्क का कायाकल्प किया गया है। इसे म्यूजिक थीम से सजाया गया है साथ ही अपने देश की संस्कृति को दर्शाया गया है जिससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा। लगभग दो महीने की मेहनत से इसे बनाया गया है और आगे भी शहर के पार्कों को ऐसे ही संवारने का काम निरंतर जारी रहेगा।

#ghaziabad #municipalcorporation #ghaziabadpark #wastetowonder #wastetowonderpark #rajnagar