बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महाराष्ट्र सरकार के द्वारा रोहिंग्या को बाहर करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने का काम जल्द से जल्द होना चाहिए क्योंकि आज वो अराजकता फैला रहे हैं और सद्भावना के माहौल को बिगाड़ रहे हैं। वो 'गजवा-ए-हिंद' का नारा लगा रहे हैं। इसलिए जिस तरह योगी जी और हिमंत बिस्वा सरमा ने कार्रवाई की है, अगर महाराष्ट्र सरकार ने भी यही कहा है तो वो गलत नहीं हैं। ऐसा किया जाना चाहिए। जैसे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने किया वैसे ही महाराष्ट्र को सरकार करना चाहिए। आज पूर्वांचल जिसे हम पूर्वांचल कहते हैं आज पूर्वांचल खतरे में है पूर्वांचल का हिंदू दहशत में है।"
#GirirajSingh #BJP #Begusarai #Bihar #GhazwaeHind #Bangladeshis #YogiJi #HimantaBiswaSarma #Maharashtragovernment #Rohingyas