दिल्ली: दिल्ली के किदवई नगर निवासी चंद्रा का नाम लेते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनको वोट कैंसिल हुआ है। अरविंद केजरीवाल के इस बयान को झूठा बताते हुए चंद्रा ने कहा कि मेरा वोट कभी नहीं कटा। मैं हमेशा वोट डालती हूं, और मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों कह दिया कि मेरा वोट कट गया। मेरा वोट नहीं कटा है, इसलिए नया वोट बनाने की कोई ज़रूरत नहीं है। हो सकता है कि भीड़ में उन्होंने गलती से कह दिया हो कि मेरा वोट कट गया है, लेकिन यह सच नहीं है। हो सकता है कि यह केजरीवाल जी की ग़लतफ़हमी रही हो। वरना मैं तो हर बार वोट डालती रही हूं।
#arvindkejriwal #delhi #aap #aamaadmiparty #cmatishi #cmkejriwal #vote #delhinews