दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी हो गई है जिसको बहुत घमंड हो गया है। उनकी कहीं ना कहीं लगातार यह कोशिश रही है कि संविधान को कमजोर किया जाए और हद तो तब हो जाती है जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में देश की सबसे बड़ी पंचायत इस तरीके के बयान देती है। वहीं अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी द्वारा सोमवार से महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने पर देवेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आज से 10 साल पहले जो वादे किए थे दिल्ली की जनता से वह अभी तक पूरे नहीं के हैं और आज फिर से वह नए-नए वादे कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं अगर उनको वाकई लोगों की चिंता थी महिलाओं की चिंता थी तो यही स्कीम आज से 10 साल पहले 5 साल पहले लागू कर सकते थे।
#arvindkejriwal #devendrayadav #delhicongress #mahilasammanyojana #bjp #aapgovernment #delhielection