अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में PCS एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों का आना हुआ शुरू हो गया है। अमेठी में नगर पंचायत की तरफ से अभ्यर्थियों के रूकने के लिए रैन-बसेरों की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत की तरफ से भीषण ठंड को देखते हुए रुकने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है। जिले में बने 12 परीक्षा केंद्रों पर 4823 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं सही तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 350 कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।