¡Sorpréndeme!

Watch Video: अधिकतम पारा लगातार दूसरे दिन 21 डिग्री

2024-12-21 331 Dailymotion

स्वर्णनगरी जैसलमेर में सर्दी का सितम शनिवार को बढ़ा हुआ प्रतीत हुआ। सुबह से चली तेज सर्द हवाओं ने जनजीवन को झकझोर दिया। सुबह से आकाश में धुंध छाई रहने से सर्दी का असर बढ़ गया। दिन चढऩे के साथ भी धूप पिछले दिनों की भांति नहीं खिली और धुंध छाए रहने से सूरज की किरणें जमीन पर मद्धम ही पड़ी। मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 21.3 और न्यूनतम 8.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया।