¡Sorpréndeme!

Akhilesh Yadav ने Mukesh Rajput के घायल होने को लेकर BJP पर कसा तंज

2024-12-20 4 Dailymotion

दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने गुरुवार को संसद में धक्का मुक्की और पूरे बवाल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले गैर कानूनी काम करती है और अगर आप उसमें विरोध करने आते हैं तो प्रशासन से आपके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। जिस तरह का भाव राज्यसभा में था वो बाबासाहेब का अपमान है। पूरे देश के पीड़ित, शोषित, वंचित, अपमानित लोग और जो समाज में सबसे पीछे छूट गए थे उनके लिए आज भी वो पूजनीय हैं। इस पर इनको माफी मांगनी चाहिए। वहीं बीजेपी के घायल सांसद मुकेश राजपूत को लेकर उन्होंने कहा कि मैं फर्रुखाबाद के सांसद को देख रहा था, वह प्रमाण पत्र धारक सांसद हैं। अगर उन्हें इलाज या दवा की जरूरत है, तो उनके लिए सुझाव है कि हम फर्रुखाबाद से एक डॉक्टर को बुला सकते हैं और उनका मुफ्त इलाज कर सकते हैं।

#AkhileshYadav #samajwadiparty #bjp #BabasahebBhimraoAmbedkar #MukeshRajput #Farrukhabad