मध्य प्रदेश: डॉ. बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ इंडी अलायंस ने आज विरोध मार्च निकाला। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ विपक्ष के घड़ियालू आंसू हैं। अंबेडकर जी को लेकर विपक्ष का विरोध खोखली बातों के अलावा और कुछ नहीं है। यह वही कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समय में अंबेडकर जी को मंत्री पद से इस्तीफा देने पर मजबूर किया था। वहीं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 'हिंदुओं के नेता' वाले बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हम पूज्य नेता के हर शब्द और बयान से पूरी तरह सहमत हैं। आजकल कोई भी व्यक्ति किसी भी विषय को उठाकर हिंदू धर्म के बारे में बोलना शुरू कर देता है। हालांकि, हिंदू धर्म के बारे में सही मायने में बोलने के लिए व्यक्ति को इसकी गहन समझ होनी चाहिए।
#bjp #madhyapradesh #mpnews #panditjawaharlalnehru #bhopal #congress #ambedkar #babasahebambedkar #nda #constitution